प्रिय मित्रों,
सप्रेम नमस्कार,
आप जानते है कि वीनस कल्चरल एसोसिएशन सन् १९८३ से मुंबई मे मेडिकल, सामाजिक, शिक्षा व क्रीडा क्षेत्र में कार्यरत है।
वीनस कल्चरल एसोसिएशन वर्ष २००५ से स्थाई रूप से गोरेगांव (पश्चिम) में मेडीकल सेंटर व डायलिसिस सेंटर चला रहा है।
इस सेंटर पर (१४) डायलिसिस मशीनों द्वारा निःशुल्क १३,००० से अधिक डायलिसिस प्रत्येक वर्ष किए जाते हैं। श्री जयकुमार गुप्ता व उनके परिवार द्वारा "रजिया देवी गजानन गुप्ता डायलिसिस सेंटर" प्रदान किया गया है।
भारत में बहुत कम ऐसे डायलिसिस सेंटर है जहाँ पर गरीब व जरुरतमंद रोगियों का मुफ्त डायलिसिस (Free Dialysis) किया जाता है । हमारा सेटर भी उनमें से एक है।
बीनस कल्चरल एसोसिएशन भविष्य में आदिवासी व पिछडे वर्ग के लिए अत्याधुनिक हॉस्पीटल बनाने की योजना पर विचार कर रहा है।
पंख से कुछ नहीं होता , हौसलों से उड़ान होती है ।।
आप सभी समाज के अग्रणी एवं सेवाभावी बंधुओं से निवेदन है कि आप आगे आकर गरीब व जरूरतमंद डायलिसिस रोगियों की मदद करें।
आप अपना धनादेश (ड्राफ्ट/चेक) "Venus Cultural Association" के नाम पर देकर इस सत्कार्य में हमारा सहयोग करें । ट्रस्ट को आयकर नियम की 80G के अंतर्गत छूट की सुविधा प्राप्त है ।